जयपुर। कस्टम विभाग ने जयुपर इंटरनेशन एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दो युवकों से 8.40 लाख रुपए का सोना बरामद किया है। ये लोग अवैध तरीके से सोने के बिस्किट लेकर आए थे। एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान कस्टम विभाग की टीम ने यह कार्रवाई करते हुए सोने के दो बिस्किट बरामद कर लिए। जिनकी बाजार कीमत करीब आठ लाख 40 हजार रुपए है। कस्टम सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए युवक फैजुद्दीन और मोहम्मद मुजामिल हैं। इनमें से फैजुद्दीन दिल्ली और मोहम्मद मुजामिल लखनऊ का रहने वाला है। दोनों स्पाइस जेट की फ्लाइट से गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां कस्टम विभाग ने दोनों युवकों की चैकिंग की तो उन दोनों के कब्जे से करीब चार लाख 17 हजार 394 रुपए कीमत के सोने के दो बिस्कुट मिले। जो कि वह बैग में छिपाकर लाए थे। संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिलने पर कस्टम ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। कस्टम अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सोने के बिस्किट अपने मलाश्य (गुदा) में छुपा रखे थे जिसे मेटल डिटेक्टर से जांच के द्वारा पकड़ा गया। प्रत्येक सोने के बिस्किट का वजन 156 ग्राम है। उनसे कुल 312 ग्राम सोना बरामद किया गया।