नई दिल्ली। सीरिया में हुए रासायनिक हमले के बाद अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीरियाई एयरबेस पर दर्जनों क्रूज मिसाइल दागी हैं। अमेरिका ने सीरिया के एयरबेस पर 60 टॉमहॉक मिसाइलें (क्रूज मिसाइल) दागी हैं। सीरिया में विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाकों में रासायनिक हमले के बाद अमेरिका ने यह गंभीर कदम उठाया है। अमेरिका ने इस दौरान सीरिया के बड़े सैन्य हवाई अड्डों और रनवे को निशाना बनाया है। इसके अलावा फ्यूल डिपो को भी नष्ट किया गया है। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप की यह पहली बड़ी सैन्य कार्रवाई है। यह पहली बार है जब व्हाइट हाउस ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के करीबी सैन्य ठिकानों पर इस तरह की बड़ी कार्रवाई की है। इस हमले के बाद देश की जनता को संबोधित करते हुए ट्रंप ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि सीरिया में रासायनिक हमले को लेकर अमेरिका और रूस आमने सामने आ गए थे जिसके बाद मुद्दा यूएन में भी उठा था। यूएन में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने इसके लिए सीरिया की असद सरकार को जिम्मेवार बताया है तो रूस ने उसका बचाव किया है। सीरिया में हुए रासायनिक हमले में 20 बच्चे और 52 वयस्क नागरिकों की मौत हो गयी थी।