हाड कपाती सर्दी से बचाव हेतु शेखावाटी परिवार समिति बाँट रही जरुरतमंदो को गर्म कपडे, बनाया वस्त्र बैंक

0
144

जयपुर। शेखावाटी परिवार समिति जयपुर  के द्वारा हाड कपाती सर्दी के मध्यनजर नये साल के साथ ही जरूरतमंद व वंचित वर्ग के लोंगों के लिए वस्त्र वितरण का कार्य प्रारम्भ किया गया है। इस कार्य के लिए समिति ने एक वस्त्र बैंक भी बनाया है, इस वस्त्र बैंक को 21 दिन पूर्व वंचित एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए स्थापित किया गया है । समिति ने वस्त्र वितरण के लिए कार्यकर्ताओ की 6 टीमें बनाई है जो अल सुबह 5 बजे से ही अलग अलग जगहों पर जाकर सड़क किनारे रह रहे वंचित, जरूरतमंद लोगों एवं गरीब बस्तियों में रह रहे लोगो मे वस्त्रो का वितरण करती है। संस्था के संरक्षक हरकेश चौधरी के अनुसार अब तक करीब 500 गर्म कपड़े एवं 151 कम्बल व 21 रजाईयों का वितरण समिति द्वारा किया जा चूका है। चौधरी ने बताया कि समिति के सलाहकार रतन रूगटा के निर्देश पर कार्यकर्ताओ की 6 टीमों का गठन किया, इसके बाद समिति अध्यक्ष मनोज सारण, उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता चैाधरी, महासचिव श्रीमती मानसी सांखला, संस्थापक मनोज पोद्दार, संरक्षक हरकेश चैाधरी एवं  कैलाश सांखला, कोषाघ्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, सचिव पवन डीडवानिया, संगठन मंत्री पंकज शर्मा, वस्त्र बैंक के प्रभारी हेमन्त शर्मा एवं भरत सोनी, सम्पर्क मंत्री बाबूलाल सैनी, स्वास्थ्य प्रभारी डाॅ. नरेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में टीमों ने टोंक रोड, सीतापुरा, जगतपुरा क्षेत्र में जरूरतमद परिवारों के बीच जाकर अभियान के तहत उन्हें कपडे वितरित किये। गर्म कपड़ो के वितरण का ये अभियान 15 जनवरी तक जारी रहेगा तथा जयपुर जंक्शन, सवाई मानसिंह हाॅस्पिटल, सिंधी कैम्प बस स्टैण्ड, जवाहर नगर कच्ची बस्ती एवं विभिन्न इलाकों में बसी एैसी काॅलोनियों में जहां जरूरतमंद लोगों की संख्या अधिक है वहां पर वस्त्रो का वितरण किया जायेगा। इसके लिए समिति के पास दानदाताओं से करीब 20000 वस्त्र, 1000 से अधिक कम्बल एवं 300 रजाईयां जमा हो चूकी है। समिति के इस प्रयास की सराहना होने के साथ ही धीरे धीरे वस्त्र बैंक मे वस्त्रो का सहयोग करने वाले भामाशाहो की संख्या भी बढ़ रही है, ताकि कोई भी जरूरतमंद इस कपकपाती सर्दी मे ना धूजे। जयकिशन खत्री, कैलाश सांखला, बाबूलाल लालवानी, ओमप्रकाश ठेकेदार, अजय गोधा, विक्की सरदार, मनोज सारण सहित कई भामाशाहो ने समिति के इस पुनीत कार्य मे सहयोग दिया है। समिति संरक्षक चौधरी ने बताया कि शेखावाटी परिवार समिति जयपुर  का उद्देश्य अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक गर्म वस्त्रो को पहुंचाने का है। नर सेवा-नारायण सेवा को ध्येय बनाकर समिति अपने कार्य को अंजाम देने में दिन-रात लगी हुई है एवं इस कार्य मे विभिन्न संस्थाओं, उद्योगपतियों एवं भामाशाहों का सहयोग लगातार मिल रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here