चाकसू, कोटखावदा सहित 13 पंचायतो मे 10 जनवरी को होंगे पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव

0
83

जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 10 जनवरी 2024 को जयपुर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंचों के रिक्त पदो के लिए उपचुनाव होंगें। 26 दिसंबर, 2023 को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोक सूचना जारी की जाएगी। 2 जनवरी, 2024 तक नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किये जाएंगें। 3 जनवरी को सुबह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी तो वहीं, 3 जनवरी को सांय 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नीलिमा तक्षक ने बताया कि बुधवार, 10 जनवरी, 2024 को सुबह 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा एवं मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना होगी। उपसरपंच का चुनाव 11 जनवरी को होगा।
झोटवाड़ा के भम्भौरी, तूंगा के खिजूरियाब्राह्मणान, कोटखावदा के बल्लूपुरा एवं तूंगा के पालावालाजाटान में ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिये उप चुनाव होगा।
उन्होंने बताया कि कोटपूतली के कुजोता एवं मोलाहेड़ा, विराटनगर के गोविन्दपुरा धाबाई एवं दूदी आमलोदा, किशनगढ़ रेनवाल के रामजीपुरा कला, दूदू के साखून एवं हरसौली, मौजमाबाद के झाग, चाकसू के शिवदासपुरा एवं सवाईमाधोसिंहपुरा, कोटखावदा के बल्लूपुरा, बस्सी के बगराना, तूंगा के किशनपुरा, पालावालाजाटान एवं खिजूरियाब्राह्मणान, जमवारामगढ़ के लांगड़ियावास, जालसू के भीलपुरा, सेवापुरा एवं नागल बिचपड़ी के साथ साथ सांगोनर के महापुरा ग्राम पंचायत में रिक्त पदों के लिए मतदान होगा।

सरपंच पद के लिए उपचुनाव ईवीएम द्वारा वहीं, वार्ड पंचों के लिए चुनाव मतपेटी के माध्यम से संपन्न करवाए जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here