सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के विरोध मे चाकसू बाजार रहा बंद

0
48

चाकसू। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की मंगलवार को घर मे घुसकर की गई निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को चाकसू मे बाजार बंद रखकर विरोध जताया गया। श्री राजपूत सभा जयपुर के केंद्रीय अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई के निर्देशानुसार मंगलवार शाम को स्थानीय राजपूत समाज द्वारा घटना के विरोध में चाकसू बंद रखने का सर्वसमाज से आह्वान किया गया था। जिसको सर्वसमाज के लोगों ने अपना समर्थन देते हुए मुख्य बाजार, कृषि मंडी सहित सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर ज्योतिबा फूले सर्किल पर टायर जलाकर हत्याकांड का विरोध जताया। राजपूत सभा के प्रवक्ता ऐडवोकेट अर्जुनसिंह हिगोनिया ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेडी की निर्मम हत्याकांड को लेकर सर्वसमाज के लोगों में गहरा रोष है। चाकसू मे संचालित निजी स्कूलो ने भी बंद को समर्थन दिया। दिन भर कस्बे मे इस निर्मम हत्याकांड की चर्चा होती रही। लोगो ने हत्याकांड मे शामिल आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की ताकि ऐसी घटनाओ की पुनरावृती ना हो और आमजन मे दहशत का माहौल ना बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here