भाजपा के रामवतार बेरवा ने वेदप्रकाश सोलंकी को 49380 मतों से हराया, मैं नहीं चाकसू का बेटा बना है विधायक -रामावतार बैरवा 

0
143

चाकसू। चाकसू विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा के रामवतार बेरवा ने कांग्रेस प्रत्याशी वेदप्रकाश सोलंकी को 49380 मतों से पराजित कर दिया जो बेरवा के साथ ही चाकसू विधानसभा की अब तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत है। गौरतलब है कि कामर्स कॉलेज में 12 टेबल पर 20 राउंड में वोटो की गिनती हुई और पहले राउंड से ही बेरवा ने बढ़त बना ली और जैसे जैसे राउंड बढ़ते गए उसी के साथ बेरवा की जीत की उम्मीदें बढ़ती गयी। जैसे ही अंतिम चरण पूरा हुआ भाजपा के प्रधान कार्यलय पर हजारों कार्यकर्त्ताओ की भीड़ ने पटाखे छोड़कर ख़ुशी का जश्न मनाया गया । विधायक बेरवा चाकसू पहुंचे तो उनके साथ सेकड़ो कार्यकर्ताओ की गाड़ियों का काफिला था। इस दौरान विधायक बेरवा को जगह – जगह रोककर भव्य स्वागत किया गया ओर उनके समर्थकों ने उन्हें कंधे पर बैठाकर विजय जुलूस निकाला। प्रधान कार्यालय पर दिए गए अपने पहले सम्बोधन मैं विधायक रामावतार बैरवा ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि पूरे चाकसू की जीत है इसलिए मै कहना चाहता हूँ कि विधायक रामावतार बैरवा नहीं बल्कि चाकसू का बेटा बना है, अब चाकसू मैं रामराज आएगा और आपका ये बेटा हमेशा आप लोगो के बीच बैठा नजर आएगा। बता दे कि चाकसू विधानसभा में 230972 मतदाताओं में 174794 मतदाताओं में 75.68 प्रतिशत मतदान किया इनमे भाजपा के बेरवा को 104064 व कॉंग्रेस के सोलंकी को 54684 मत , आरएलपी के खोलिया को 14068 , बसपा के अनुज कुमार को 1350 , निर्दलीय रामवतार बेरवा को 1244 मत मिले । गोरतलब है कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस के सोलंकी ने भाजपा के बेरवा को 3400 मतों से पराजित किया था।

न वजहों से जीत हुई भाजपा की

इस बार चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रामावतार बेरवा की सादगी , पिछले चुनाव मे हारने की सहानुभूति , स्थानीय होना, कांग्रेस के पुर्व विधायक अशोक तंवर का भाजपा में सेकड़ो समर्थकों के साथ आना, कॉंग्रेस के प्रत्याक्षी की तुलना में जल्दी टिकट मिलना, कांग्रेस प्रत्याशी वेदप्रकाश सोलंकी द्वारा विगत 5 सालो मे विधायक रहते हुए अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओ से दूरी बना लेना, तानाशाही रवैया अपनाना, आमजन से जुड़ाव ना रखते हुए सामाजिक स्तर पर अपना वोट बैंक साधना सहित कई ऐसी वजह रही की बैरवा ने कांग्रेस के वेदप्रकाश सोलंकी को भारी मतों से पराजित कर दिया। भाजपा के बेरवा को विजय होने पर रिटरिंग अधिकारी गुलाब सिंह वर्मा ने जीत का प्रमाण पत्र दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here