राजपूत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोडे बंधे परिणय सूत्र बंधन मे

0
190

जयपुर। श्री राजपूत सभा द्वारा रामनवमी पर आयोजित किये गए षष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ों का विवाह श्री राजपूत सभा छात्रावास जगतपुरा जयपुर में नांद गौशाला के संत समताराम महाराज एवं प्रताप सिंह चौहान अध्यक्ष श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम जी के आशीर्वचन एवं गरिमामयी उपस्थिति में पूर्ण परंपरागत राजपूती रीति रिवाज के अनुरूप सादगीपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस मांगलिक अवसर पर जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, वैवाहिक सूत्र मे बंधने वाले युगलों के परिजन, बराती एव बड़ी संख्या में समाज के महिला व पुरुष मौजूद रहे और सामूहिक विवाह सम्मलेन के नवाचार के साक्षी बने।
सभा अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई ने बताया कि उक्त सामूहिक विवाह सम्मेलन में आर्थिक दृष्टि से अक्षम, बीपीएल ,विधवा- विकलांग अभिभावकों के बच्चों के विवाह करवाए गए और सभा ने दानदाताओं के सहयोग से दुल्हनों के अत्यावश्यक आभूषण, गृहस्थी का सामान पलंग ,गद्दा, बक्सा, बर्तन सेट, बाथरूम सेट ,गैस का चूल्हा, सूट सफारी, तकिया ,सिलाई मशीन,दीवार घड़ी ,कुकर, बेड शीट ,कप प्लेट सेट चाय, सिंगारदानी ,थाली कांसी की, कांसी का कचोला, स्टील की टंकी ,बाजोट, बेस ,साफा ,पैंट शर्ट, टेबल कुर्सियां आदि आवश्यक सामान प्रत्येक जोड़े को प्रदान किया गया।
सभा अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई ने संत संमताराम जी ,मुख्य अतिथि प्रताप सिंह चौहान एवं गणमान्य जनप्रतिनिधियों का सम्मलेन समारोह में पधारने के लिए आभार व्यक्त किया।
सामूहिक विवाह प्रबंध समिति के संयोजक महामंत्री बलवीर सिंह हाथोज ने उपाध्यक्ष प्रताप सिंह राणावत, संगठन मंत्री धिर सिंह शेखावत ,सह मंत्री मोहन सिंह बगड़, कोषाध्यक्ष प्रदुमन सिंह मूंडरू ,कार्यकारिणी सदस्य अजय पाल सिंह पचकोडिया, अजयवीर सिंह जीरोता ,गजराज सिंह कैलाई एडवोकेट ,जोगेंद्र सिंह सांवरदा, जितेंद्र सिंह शेखावत, नटवर सिंह रोयल,पुथ्वी सिंह काली पहाड़ी, मूल सिंह शेखावत ,महेंद्र सिंह भंवरथला ,लोकेंद्र सिंह लोटवाडा, वीरेंद्रपाल सिंह ,सरवन सिंह चौहान लवाण ,सुरेंद्र सिंह नरूका एडवोकेट ,श्रीमती हेमेंद्र कुमारी दूदू ,हर्षवर्धन सिंह शेखावत सभी कार्यकारिणी सदस्यों एवं सभी सहयोगियों के अथक परिश्रम की सराहना की जिससे यह सामूहिक विवाह सम्मलेन संपन्न हुआ।
इस दौरान स्थानीय श्री राजपूत सभा चाकसू से हिम्मत सिंह राजावत ,अर्जुन सिंह राजावत हिंगोनिया एडवोकेट ,प्रहलाद सिंह दौराला , नरेंद्र सिंह राठौड़ ,बलराज सिंह राजावत , सुरेश सिंह नरूका, राजेंद्र सिंह, भागीरथ सिंह, चंद्रभान सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here