राजस्थान में बनेंगे 19 नए जिले और 3 नए संभाग

0
44

जयपुर। चुनावी साल में राजस्थान सरकार वोटरो को लुभाने में कोई कसर नही छोड रही है। लम्बे समय से राजस्थान के कई स्थानों पर नये जिलो की मांग उठती आ रही है। इसके मध्यनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नये जिलो की घोषणा करते हुए एक ओर जहॉ जनता की मांग को मान लिया है वही दूसरी और इस मुद्दे पर सरकार को घेरने वाले विपक्ष को भी पटखनी दे दी है। राजस्थान के नये जिलो में सलूंबर, डीग, खैरथल, नीम का थाना, बालोतरा, ब्यावर,डीडवाना, कुचामण, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपूतली, बहरोड़, सांचोर शामिल है।
इसके साथ ही बांसवाड़ा, पाली और सीकर को नए संभाग बनाने की घोषणा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here