शीतलाष्टमी पर माता शीतला को ठंडे पकवानो का भोग लगा मांगी सुख समृद्धि की मनोती

0
33

#लक्खी मेले मे उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
चाकसू। शीलकी डुंगरी पर निर्मित प्राचीन शीतलामाता मंदिर पर  बुधवार को विशाल लक्खी मेला भरा। अल सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्र से लोग रंग बिरंगे परिधान पहनकर नाचते गाते  माता के दरबार मे पहुंचे और मेले की रौनक बढ़ाई । हालांकि मंगलवार की शाम को भी हजारो श्रद्धालु ठण्डे पकवानो का भोग लगाकर अपने परिवार के  साथ रंग बिरंगे परिधान में माता रानी के दरबार मे पहुंचे और परिवार के लिये स्वस्थ्य जीवन के साथ सुख समृद्धि की मंगल कामना की । गौरतलब है कि सवाईमाधोपुर, टोंक,करौली दौसा सहित अन्य जिलो से श्रद्धालु अपने अपने साधनो से  रात्री से ही मेला स्थल पर पहुँचना शुरू हो गए थे और देर रात्रि को भोग लगने के साथ ही मेला आरम्भ हो चुका था ।  वही ग्रामीणों के लिये उपयोगी सभी तरह की सामग्रियों की दुकानों के अलावा मनोरंजन के साधन व लोक गीत आकर्षण का केन्द्र रहे । सभी समाज के लोग अपनी अपनी धर्मशाला पर एकत्रित हुए और  समाज सुधार व विकास की चर्चा में व्यस्त नजर आये। वही कई लोगो ने आगामी सावो पर विवाह के लिये अपने बच्चों के लिए रिश्ते पक्के किये । मेले स्थल पर नगर पालिका , पुलिस विभाग,जलदाय एवं विद्युत विभाग के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व्यवस्थाएं सम्भालने में व्यस्त थे । मान्यताओं के अनुसार शीतला माता का विधिवत पूजन कर ठंडे पकवान का भोग लगाने से एवं  ठंडा भोजन करने से मौसम जनित बीमारियों चैचक व चर्म रोगो से शीतला माता रक्षा करती है। इस अवसर पर सभी परिवारो में रांधा पुआ की तैयारियां कर कांजी, बडा, पुऐं, पकौडी, मूँग थाल, गुंजिया, पेठा , शक्करपारे, पपडी , हलुआ आदि बनाए गये। मनोरजन के लिए लगाए गए साधनों का भी श्रद्धालुओं ने जमकर लुत्फ उठाया ।
जगह-जगह ठंडे पानी व शर्बतों की छबीले लगाई गई थी । इस मौके पर चाकसू विधायक,  उपखण्ड अधिकारी अशोक रिणवा, एसीपी संध्या यादव, नगर पालिका अध्यक्ष  कमलेश बेरवा , थाना प्रभारी भूरी सिंह मेले स्थल पर डटे रहे और पूरी व्यवस्था सम्भाले हुए थे । मेले मे सुरक्षा के मध्यनजर करीब 60 कैमरे 350 पुलिस जवान लगे हुए थे। वही गुरुवार से तीन दिन तक चाकसू व चन्दलाई में गुदरी का मेला भरेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here