संजू की परिपक्व कप्तानी में अपने दूसरे खिताब की तरफ बढ़ रहा राजस्थान रॉयल्स

0
310

जयपुर । इंडियन प्रीमियर लीग ने भारत को कई युवा और धाकड़ खिलाड़ी दिए हैं, उनमें से एक नाम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का भी है। साल 2013 में राजस्थान टीम के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले संजू ने पिछले 9 सालों के दौरान अपने खेल से खासकर बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। वहीं आईपीएल-15 में उनकी कप्तानी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। पिछले साल पहली बार राजस्थान के कप्तान चुने गए संजू ने पुरानी गलतियों से सीख लेते हुए इस बार प्रत्येक कदम बेहद बारीकी के साथ रखा है, परिणामस्वरुप जहां विगत वर्ष राजस्थान 14 मुकाबलों में महज 5 में ही जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी, वहीं वर्तमान सीजन में 13 मैचों में से 8 में जीत दर्ज कर, आरआर की टीम प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है। वहीं संजू ने इस सीजन 13 मैचों में 153.41 की स्ट्राइक रेट से 359 रन बनाए है। जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं राजस्थान ने आईपीएल के पहले संस्करण का खिताब जीता था लेकिन इसके बाद वह अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है। जबकि 2019 के बाद से राजस्थान प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए भी तरस रही है, ऐसे में संजू के युवा कंधों पर टीम को दूसरा आईपीएल खिताब दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी बनी हुई है। लखनऊ के साथ हुए अंतिम मैच के बाद प्रेसेंटर हर्षा भोगले ने संजू को धोनी की तरह प्रेजेंटेशन देने की बात स्वीकारी, क्योंकि बहुत हद तक दोनों खिलाड़ी अपने शांत व सरल व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, ख़राब अंपायरिंग के कारण राजस्थान को नुकसान झेलने के बावजूद, वह मैदान पर मुस्कुराते हुए चहेरे के साथ ही नजर आते हैं, और इसका असर सीधे तौर पर ड्रेसिंग रूम के माहौल पर भी पड़ता है। टीम के कोच संगकारा और नई टीम के साथ तालमेल बैठाने के मामले में भी उन्होंने बेहतर नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाई है। जबकि साथी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में भी वह आगे रहे हैं। संजू की कप्तानी में राजस्थान की टीम मौजूदा सीजन में नए नए प्रयोगों को अंजाम दे रही है, भले परिणाम जो भी हो लेकिन संजू प्रयोग करने से पीछे नहीं हट रहे, शायद उसी का तनीजा है कि कुलदीप सेन और रियान पराग जैसे नए युवा खिलाड़ियों को उभरने का मौका मिला है। वहीं चहल और अश्विन का स्पिन कॉम्बो भी काफी फायदेमंद साबित हुआ है, चहल 24 और अश्विन 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं, और इस जोड़ी ने विरोधी टीम को बांधे रखने में विशेष भूमिका अदा की है। वहीं टॉस के मामले में उनकी किस्मत ने बहुत अधिक साथ नहीं दिया है, बावजूद इसके वह टीम स्प्रिट और गेंद व बल्ले, दोनों से टीम को रणनीतिक रूप से आगे बढ़ने में भी सफल हुए है। 2020 के बाद से, सैमसन ने टी-20 क्रिकेट के रन-चार्ट पर नंबर-3 पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। वह 38 पारियों में 147.87 के स्ट्राइक रेट से 1251 रन बनाकर शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं। जिसमें उनके नाम 10 अर्धशतक भी शामिल है। जबकि आईपीएल में भी लगातार उनकी बल्लेबाजी में सुधार देखने को मिला है. 2013, 2014 और 2015 में वह राजस्थान के लिए खेले और क्रमशः 206, 339 और 204 रन बनाए। संजू ने अभी तक आईपीएल में कुल 134 मैच खेले हैं और 29.29 की औसत से 3427 रन बनाए हैं। संजू के नाम आईपीएल में तीन शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 135.99 का रहा है. संजू 2018 में जब राजस्थान में वापस लौटे तो टीम के अहम सदस्य के रूप में अपने आप को स्थापित करने में सफल रहे. 2018 में उन्होंने 15 मैचौं में 441, 2019 में 12 मैचों में 342 और 2020 में 14 मैचों में 375 रन बनाए। संजू की बल्लेबाजी की काबिलियत को देखते ही टीम ने उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here