25 मई से शुरू होगा नौतपा, बारिश हुई तो मानसून पर पडेगा असर

0
123

जयपुर। बैसाख माह मेें अपना प्रचंण्ड रुप दिखा चुकी गर्मी के बाद जेठ माह की शुरुआत कुछ राहत लेकर आई है। पिछले दो दिन से तापमान में कुछ हद तक गिरावट आई है जिससे लोगो को सुकुन मिला है। अब 25 मई से सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसके चलते नौतपा शुरू होगा। कहा जाता है कि इन नौ दिनों में सूर्य अपने सर्वाधिक ताप पर होता है। इससे गर्मी अपने चरम पर होगी। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस बार नौतपा में तापमान 50 डिग्री को छूने में सफल हो जाएगा। इन 9 दिनों में अगर बारिश होती है तो आगामी बरसात के मौसम में खंडित वर्षा हो सकती है। इस बार नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेगा। ज्योतिषाचार्यों का यह भी कहना है कि इस बार शनि की वक्री
चाल के चलते नौतपा खूब तपेगा। हालांकि नौतपा के आखिरी दो दिनों में आंधी तूफान व बारिश होने की सम्भावना रहेगी। नक्षत्र का जो दिन सबसे ज्यादा तपेगा, उसी हिसाब से मानसून तय होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here