छान्देल सरपंच को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा

0
255

चाकसू। एसीबी की टीम ने बडी कारवाई करते हुए ग्राम पंचायत छान्देल कलां के सरपंच मुकेश कुमार बलाई को 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । रिश्वतखोर सरपंच ने परिवादी से यह रिश्वत उसे बीपीएल श्रेणी का आवासीय पट्टा जारी करने की एवज में मांगी थी। इस पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आरोपी सरपंच को 15 हजार रुपये रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 

कार्रवाई को अंजाम देने वाली एसीबी टीम के डीएसपी नीरज गुरनानी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में 22 फरवरी को प्रकरण में शिकायत की थी। परिवादी ने अपनी मां के नाम पर छान्देल कलां पंचायत क्षेत्र के थूनी रामलक्ष्मणपुरा में बीपीएल आवासीय पट्टे के लिए आवेदन किया था। जिस पर सरपंच ने रिश्वत के तौर पर एक लाख रुपये की मांग की। रिश्वतखोर सरपंच को एसीबी ने 15 हजार रुपये लेते हुए मौके पर ही दबोचा। परिवादी से सरपंच 70 हजार रुपए की राशि पहले ही ले चुका था ओर अब शेष राशि के लिए आरोपी सरपंच लगातार परिवादी पर दबाव बना रहा था। ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देने के बाद आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इसके साथ ही पूरे प्रकरण में ग्राम सेक्रेटरी व अन्य लोगों की भूमिका को लेकर भी एसीबी टीम फिलहाल जांच मे जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here