इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में आ रही परेशानियों के समाधान के लिए चाकसू नगर पालिका में तीन दिवसीय शिविर

0
54

चाकसू। इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में आ रही परेशानियों को लेकर नगर पालिका में 14 मार्च से तीन दिवसीय शिविर लगेगा। पालिका अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा 2021- 22 की पालना में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की गई है इस योजना के तहत क्षेत्र में शहरी निवास करने वाले स्ट्रीट वेंडर, अनोपचारिक क्षेत्र में सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले लोग जैसे हेयर ड्रेसर, रिक्शावाला, कुमार, धोबी, मोची, मिस्त्री, रंग पेंट, नल बिजली की मरम्मत करने वाले आदि बेरोजगार युवा जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो, बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा हो बैंक के माध्यम से पचास हजार तक का ब्याज मुक्त ऋण 1 वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। ऋण वितरण के पश्चात 3 माह का मोरटोरियम का लाभ दिया जाएगा, पुनरुत्थान की अवधि मोरटोरियम के पश्चात 12 माह की होगी। जिला स्तर पर जिला कलेक्टर को इस योजना के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया है जिसके द्वारा नगर निकायों में आवंटित लक्ष्य के आधार पर बेरोजगार अथवा अनौपचारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों की गाइड लाइन के अनुसार पहचान नगर पालिका द्वारा की जाएगी। शिविर प्रभारी सी.ओ.रवि बेनीवाल ने बताया कि योजना में आवेदक हेतु राजस्थान राज्य के शहरी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए, आवेदन ऑनलाइन पोर्टल व ऑफलाइन के माध्यम से भी कर सकते है। आवेदन संबंधित नोडल अधिकारी द्वारा चेक लक्ष्य के आधार पर सात दिवस में सत्यापित किया जाएगा। जिन लोगों ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना मैं आवेदन किया है और जिन लोगों के पास अनुजा निगम जयपुर से मैसेज या लेटर आया हो वह नगरपालिका कमरा नंबर 10 में आकर संपर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here