चाकसू तहसीलदार अजीत कुमार की बड़ी कार्रवाई, गणेशपुरा मे 300 बीघा चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण

0
78

चाकसू। ग्राम पंचायत सवाई माधोसिंहपूरा के राजस्व ग्राम गणेशपुरा में शुक्रवार को तहसीलदार चाकसू अजीत कुमार बुंदेला ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पिछले 30 साल से विभिन्न लोगों द्वारा अतिक्रमण की हुई 300 बीघा चारागाह भूमि पर से अतिक्रमण हटाया। लगभग 100 बीघा जमीन पर लोगो ने अवैध रूप से फसल जोत रखी थी व 200 बीघा भूमि पर कच्चे-पक्के बाड़े बना रखे थे। पूर्व में सभी अतिकर्मियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत नोटिस देकर उक्त चारागाह भूमि से बेदखल किया जा चुका था उसके पश्चात राजस्व टीम व पुलिस जाब्ते के साथ उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया । राजस्व टीम में कस्बा गिरदावर कैलाश चंद्र विजय, कोथून गिरदावर गंगा सहाय मीणा, चाकसू पटवारी सुरेश जाट, सांवलिया पटवारी भवानी शंकर यादव, कोथुन पटवारी राजेश मीणा, थूनी पटवारी मुकेश कुमार सैनी, ग्राम पंचायत सवाईमाधोसिंहपुरा सरपंच रामजी लाल यादव व पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। गोरतलब है कि क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में प्रभाव शाली लोगो ने 300 बीघा चरागाह पर फसल व कच्चे पक्के निर्माण करके अतिक्रमण कर रखा था। इसे खदेड़ने के लिये तहसीलदार बुन्देला के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ राजस्व टीम पहुंची तो पहले वहाँ मौजूद अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन की कार्यवाही का विरोध किया लेकिन तहसीलदार बुन्देला के कुशल नेतृत्व व भारी पुलिस बल के आगे उनकी दाल नही गली ओर देखते ही देखते सभी अतिक्रमण को साफ कर दिया गया। इस दौरान प्रशासन की कार्यवाही देखने के लिये लोगो की भीड़ जमा हो गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here