आकाशीय बिजली हादसा – पीएम मोदी द्वारा 2 लाख वही राज्य सरकार द्वारा 5 लाख रुपये की सहायता की घोषणा

0
54

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। प्रदेश में रविवार देर शाम आई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगो की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से 9 बच्चों सहित करीब 22 लोगों की मौत हुई है। वही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतको के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही मृतको के परिजनो को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। आपदा प्रबन्धन विभाग से 4 लाख रुपये व मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही सभी घायलों को नियमानुसार मुआवजा देने के निर्देश दिए गये है। बता दे कि रविवार को जयपुर शहर में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगो की मौत हो गई थी। कोटा में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों की मृत्यु हो गई एवं 8 बच्चे घायल हो गए। धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here