कोटखावदा मे श्री देव नारायण भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व किसान महापंचायत को लेकर किसान नेता हरसाना ने की प्रेसवार्ता

0
36

19 फरवरी को आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होंगे 59 हजार से भी अधिक किसान, बतौर मुख्य अतिथी पूर्व उप मुख्यमन्त्री सचिन पायलट रहेंगे मौजूद, किसान नेता राजेश पायलट की प्रतिमा का करेंगें अनावरण, कई मंत्री व विधायक करेंगे किसान महापंचायत में शिरकत

चाकसू । आगामी 19 फरवरी को कोटखावदा में होने वाली किसान महापंचायत एवं देव नारायण भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिस्ठा व राजेश पायलट की प्रतिमा अनावरण को लेकर किसान नेता शिवप्रताप हरसाना ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। पत्रकारों से रुबरु होते हुए किसान नेता शिवप्रताप हरसाना ने बताया कि आगामी 19 फरवरी को केंद्र सरकार के काले कानूनों के खिलाफ कोटखावदा म़े विशाल किसान महापंचायत होगी, जिसमें एक हजार से भी अधिक ट्रेक्टर-ट्रालियों में किसान शामिल होगें। 50 हजार से ज्यादा किसान महापंचायत में भाग लेंगे। जयपुर कैपिटल से एक बडे आंदोलन का आगाज होगा, जिसकी गूंज दिल्ली तक जाएगी।
प्रेसवार्ता के दौरान शिवप्रताप हरसाना ने जानकारी दी कि हर गांव व घर से किसान पुरुष, महिलाएं व युवा किसान महापंचायत में भाग लेंगे। इसके लिए महापंचायत के आयोजको द्वारा गठित 50 टोलियां घर-घर व गांव-गांव जाकर महापंचायत में शामिल होने के लिए पीले चावल निमंत्रण स्वरुप बांट रही हैं। हरसाना ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान महापंचायत के दरमियान किसानों के मसीहा व नेता पूर्व केबिनेट मंत्री राजेश पायलट की प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा। इस विशाल प्रतिमा का अनावरण पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजेश पायलट के सुपुत्र सचिन पायलट के कर कमलों से होगा।

श्री देवनारायण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा : प्रेसवार्ता में शामिल देवनारायण ट्रस्ट अध्यक्ष श्रवण लटारा ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि किसान महापंचायत से एक दिन पहले देवनारायण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भी आयोजन किया जायेगा। 36 कौम के सहयोग से निर्मित मंदिर व मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 18 फरवरी को की जाएगी। इस दौरान 1151 महिलाएं जगरामपुरा बालाजी से देवनारायण मंदिर तक कलश यात्रा में शिरकत करेगी। यज्ञ-हवन के तत्पश्चात देवनारायण भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

किसान महापंचायत में कई दिग्गज होंगे शामिल : प्रेसवार्ता के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक इस महापंचायत में कई दिग्गज नेता शामिल होगें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट होंगे एवं अध्यक्षता चाकसू विधायक करेंगे। विशिष्ट अतिथि जी,आर खटाना-विधायक बांदीकुई, इंद्राज गुर्जर-विधायक विराटनगर, शिवप्रताप हरसाना किसान नेता व चैयरमेन श्री गोविंद ग्रुप जयपुर एवं विश्वैंद्र चौधरी पूर्व मंत्री व विधायक डीग-कुम्हेर, मुरारीलाल मीना विधायक बांदीकुई, रमेश मीना पूर्व मंत्री, जयपुर मेयर सोम्या गुर्जर होगे।
12 बजे बाद होगी किसान महपंचायत : प्रेसवार्ता के दौरान हरषाणा ने बताया की 19 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक देव नारायण भगवान के मन्दिर मे मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा सहित सभी कार्यक्रम सम्मपन हो जायेगे। इसके बाद विशाल किसान महपंचायत का आयोजन होगा, जिसमे राजस्थान के कई जिलो से किसान शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here