चाकसू। मंगलवार देर शाम टोंक रोड़ दरगाह मार्केट स्थित वीर हनुमान हेरम्भ श्रीगणेश मंदिर के पुजारी पर शराब के नशे में चूर तीन युवको ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मंदिर पुजारी चाकसू निवासी रामधन शर्मा के सिर पर गंभीर चोट लगी और हाथ फ्रेक्चर हो गया। घटना के बाद इकट्ठा हुए लोग घायल पुजारी को चाकसू सेटेलाइट हॉस्पिटल लेकर आये जहॉ डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। मंदिर पुजारी रामधन के अनुसार शाम करीब आठ बजे बोलेरो सवार तीन युवक शराब के नशे में चूर होकर मंदिर परिसर में पहुॅच गये। जब पुजारी ने उन्हे नशे में होने की बात पर टोका तो उन्होने पुजारी पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के दौरान मौजूद दर्शनार्थियों ने बीच बचाव किया और दो युवको को दबोच लिया वही एक युवक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौकेे पर पहुॅची पुलिस ने दोनो युवको को हिरासत में ले लिया और फरार युवक की तलाश में जुट गई।
तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने लिया हिरासत में – थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्वा ने बताया कि जानलेवा हमला करने वाले गणेशनारायण पुत्र जगदीश नारायण मीणा, निवासी श्रीजगपुरा, कमलेश पुत्र जगदीश मीणा निवासी श्रीजगपुरा व छोटू पुत्र लालाराम मीणा निवासी दौलतपुरा को मंदिर पुजारी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। वही घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाडी को भी जप्त कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने नशे में घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। फिलहाल पुलिस संबंधित थाने में तीनो युवको के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच पडताल करने में जुटी हुई है।
अपराधियों को सख्त सजा की मांग को लेकर दिया ज्ञापन – वही घटना के बाद पुजारी से मारपीट के मामले ने तूल पकड लिया। जिसके चलते बजरंग दल व बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने पुजारी पर हमले के दोषियो को सख्त से सख्त सजा देने व आपराधिक तत्वो पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को लिखित ज्ञापन सौपा। ज्ञापन देते समय नगरपालिका चेयरमैन प्रत्याशी व पार्षद विनोद राजोरिया, राजेन्द्र गोस्वामी, पार्षद दिनेश शर्मा, बजरंग दल के जिला संयोजक रामराज शर्मा, केशव गौतम, बलराम शर्मा, मोहित अग्रवाल, आशीष गोस्वामी, कोमल सैनी, गोसेवक संघ के लालराम सैनी, कमलेश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।