चाकसू में कुर्सी छोड़कर थानाधिकारी निकले रात्रि पैदल गश्त पर

0
53

चाकसू। चाकसू में सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर और चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिये चाकसू मे नया पदभार गृहण करने वाले थानाधिकारी ने कमर कस ली है। भीषण सर्दी के मौसम के चलते सर्दी से बचने के लिये आमजन अपने घरो मे दुबक जाते हैं जिससे वाहन चोरी जैसी घटना ज्यादा होने की आशंका रहती हैं। ऐसे में खुद थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्वा अपनी कुर्सी छोड़कर कस्बे में रात्रि पैदल गश्त कर रहे है। चाकसू थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्वा ने कहा कि पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए हर माह कस्बे मे करीब 6 से 7 मामले बाइक चोरी के आते हैं । सर्दी के मौसम मे चोरी की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने इलाके में चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल गश्त शुरू कर दी है। उनके मुताबिक पहले गश्त में पुलिस की पीसीआर राइडर मोटर साइकिल पार्टी गश्त करती थी। सोमवार शाम को विशेष पैदल गश्त के दौरान थानाधिकारी कस्वा ने बताया कि अब पुलिस की विशेष पैदल गश्त रात के समय रहेगी। इसके अलावा पीसीआर ओर राइडर भी गश्त करेगी। जिससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकेंगा। उन्होने बताया कि हाल ही के दिनों में उन्होंने चाकसू थाने का एसएचओ चार्ज संभाला है। इस बीच चोरी की वारदात कस्बे में सामने नहीं आई है। थानाधिकारी ने पैदल गश्त कर लोगों को समझाया कि वाहन सुरक्षित जगह खडा करे और अपने वाहन की सुरक्षा को लेकर जागरूक रहे। लम्बे समय बाद किसी थानाधिकारी को पेदल गस्त करते देख लोग अचानक चौक गये और थानाधिकारी के इस कदम की भूरी भूरी प्रशंसा करते नजर आये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here