चाकसू – केशवपुरा में बिजली कनेक्शन को लेकर दो परिवारो में खूनी संघर्ष, सात को किया जिला अस्पताल रैफर

0
99

चाकसू। थाना क्षेत्र के केशवपुरा गांव में बिजली चालू करने के विवाद को लेकर दो भाइयों के परिवार में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर जमकर लाठीभाटा जंग हुई और कुल्हाडी से वार किये गये जिसमें दोनो पक्षो के
एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलो को चाकसू सेटेलाईट हॉस्पिटल लाया गया जहॉ डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद सात गंभीर घायलो को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। मामूली सी बात पर हुए इस खूनी संघर्ष में ग्यारसीलाल 60, रामकिशन 30, दिव्या 14, सुनीता 35, लाली 52, नाथूलाल 60, विष्णु 20, ममता 25, मेवली 40, गीता 50, रमेश 20 व रामगोपाल 35 साल घायल हो गये। इनमें से ग्यारसीलाल, सुनीता, नाथूलाल, विष्णु, ममता, मेवली व गीता को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रैफर किया गया। एसआई रामचंद्र सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि केशवपुरा में दो भाइयो के बीच कुंए पर बिजली कनेक्शन को लेकर विवाद चल रहा था। पूर्व में भी दोनो के बीच झगडा हो चुका है जिस पर दोनो पक्षो को पाबन्द किया गया था। गुरुवार को सुबह बिजली कनेक्शन को जोडने की बात को लेकर विवाद बढ़ गया जिसमें दोनो पक्षो के करीब दर्जनभर लोग घायल हो गये। फिलहाल एक पक्ष की ओर से घटना को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here