कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के एक दिन बाद 40 वर्षीय युवक की मौत, सदमे में पत्नी ने दो बच्चों के साथ खाया विषाक्त

0
33

चाकसू। कस्बे के वार्ड 19 में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के एक दिन बाद 40 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है। जैसे ही युवक की मौत की खबर घर पर मौजूद पत्नी को मिली तो पत्नी ने अपने दो बच्चो के साथ विषाक्त खा लिया जिसके चलते तीनो को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रैफर किया गया। जानकारी अनुसार वार्ड 19 निवासी 40 वर्षीय युवक कैलाश कुमावत को सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे आरयूएचएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहॉ शनिवार को उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद मंगलवार को कैलाश की जांच करवाने पर उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई। लेकिन बुधवार को देर शाम कैलाश की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में ही मौत हो गई। जब कैलाश की मौत का समाचार घर पर पत्नी को मिला तो उसने सदमें के चलते अपनी 13 वर्षीय पुत्री व 2 वर्षीय पुत्र के साथ विषाक्त खा लिया जिसके चलते वह बेहोश हो गये। गंभीर स्थिति में परिजन तीनो को चाकसू
सेटेलाईट हॉस्पिटल लेकर आये जहॉ से डॉक्टरो ने तीनो को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। पूरे घटनाक्रम की सूचना
आग की तरह कस्बे में फैल गई और जिसने भी यह घटना सुनी वह स्तब्ध रह गया और परिवार को इस दुःख की
घडी में सांत्वना बंधाता नजर आया। हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत ने बताया कि महिला का ईलाज सवाई
मानसिंह अस्पताल में चल रहा है वही दोनो बच्चे जे.के.लोन हॉस्पिटल में भर्ती है। वहॉ के डॉक्टरो से जानकारी ली गई है और फिलहाल तीनो की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here