जिला कलक्टर ने आश्रय विहीन व्यक्तियों को सर्दी से बचाने के लिए निःशुल्क रैन बसेरे स्थापित करने के दिए निर्देश

0
117
जयपुर। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने आगामी शीत ऋतु में निराश्रित, बेघर, बेसहारा एवं खुले आसमान के नीचे सोने वाले व्यक्तियों के ठण्ड से बचाव हेतु अस्थाई रैन बसेरों, समुचित बिस्तर, ओढन आदि, तापने हेतु अलाव, जीवन रक्षक औषधियों एवं आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज एवं ग्रेटर के आयुक्त, सभी नगरपालिकाओं के अधिषाषी अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया है। नेहरा ने यह व्यवस्था शीघ्र करने के लिए निर्देशित किया है जिससे किसी भी व्यक्ति की ठण्ड से मृत्यु न होने पावे। निर्देषानुसार अस्थाई रैन बसेरों की स्थापना हेतु किसी राजकीय या सार्वजनिक भवन का भी उपयोग किया जा सकता है या वाटर प्रूुफ टेन्ट्स आदि भी लगवाए जा सकते हैं। अधिक ठंड के दौरान ताप हेतु लकडियाॅ तथा कोयले आदि की व्यवस्था रखनी होगी। रैन बसेरों में रात्रि विश्राम करने वाले व्यक्तियों को बिछाने हेतु साफ सुथरे गद्दे, दरियां तथा ओढने हेतु कम्बल तथा रजाईयों की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
नेहरा ने बताया कि रैन  बसेरों के लिए ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण किया जाना है जहां  इस प्रकार के असहाय लोग खुले आसमान के नीचे रहते हों। वहां से उन्हें इन रैन बसेरों में स्थानान्तरण करने के लिए आवश्यक वाहन आदि की व्यवस्था भी रखनी होगी। ठण्ड की ठिठुरन आदि से पीडित व्यक्ति के लिए तत्काल उपचार की व्यवस्था की जाएगी।  जहां-जहां रैन बसेरे स्थापित किये जा रहे है, उन क्षेत्रों के आमजन में इनके सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार करना होगा। जिला कलक्टर नेहरा ने निर्देश दिए हैं कि अस्थाई रैन बसेरों की देखभाल के लिए एक टीम का गठन किया जावे। रैन बसेरों की व्यवस्था करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया जावे कि इन रैन बसेरों में विश्राम करने वाले परिवारों एवं व्यक्तियों केे सर्दी से बचाव हेतु पर्याप्त आवश्यक सुविधाऐं जैसे ओढन-बिछाने हेतु दरी, कम्बल, रजाईयां, पर्याप्त पेयजल आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम एवं द्वितीय को इन अस्थाई रैन बसेरों की सूची नगर निगम, नगर पालिकाओं, उपखण्ड अधिकारियों से प्राप्त कर रात्रि विश्राम करने वाले व्यक्तियों को सर्दी से बचाने हेतु पर्याप्त आवष्यक जीवन रक्षक दवाईयों की व्यवस्था तथा मोबाइल टीमों का गठन कर समय-समय पर रैन बसेरों में जाकर रात्रि विश्राम हेतु ठहरने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच कर मौके पर ही जीवन रक्षक औषधियां उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है। नेहरा ने रैन बसेरों के स्थापना स्थलों की सूची, क्षमता की जानकारी एवं इन रैन बसेरों का उपयोग करने वाले व्यक्तियों की साप्ताहिक जानकारी उनके कार्यालय को प्रेषित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होनें निर्देशित किया है कि रैन बसेरा या आश्रय स्थल में आश्रय विहीन व्यक्तियों के लिए आधारभूत सुविधाओं जैसे स्नानागार, शौचालय आदि की व्यवस्था गत वर्ष की भांति सुनिश्चित की जाएं एवं इस हेतु इनसे किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जावे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here