चाकसू । वार्ड नंबर 12 स्थित कोट के मोहल्ले में भारतीय जनता पार्टी चाकसू महिला मोर्चा की श्रीमती सुमन कुमावत द्वारा गृहमंत्री अमित शाह एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कॉलोनी के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं को उपहार प्रदान किया गया। साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं नगर पालिका चुनाव को लेकर वार्ड वासी महिलाओं की मीटिंग का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर मंत्री चंदा देवी शर्मा, नगर महामंत्री राघव प्रकाश शर्मा, आईटी सेल प्रभारी रवि प्रकाश शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता राकेश सैनी (टिंकू), सोनू राणा एवं जीतू राणा एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।