चाकसू। कस्बे के वार्ड नंबर 10 व 11 के लोगों ने पानी की किल्लत को लेकर पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा चाकसू अमित बाहेती के नेतृत्व में जलदाय विभाग पर बड़ी संख्या में पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी लगाते हुए वार्ड वासियों ने कहा कि दो माह से लगातार पानी की समस्या चल रही है, जलदाय विभाग को अवगत कराने के बावजूद भी अब तक विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में आए दिन परेशानी का सामना वार्ड वासियों को करना पड़ रहा है। पेयजल के लिए पानी पीने के लिए उपलब्ध ना होना एक बहुत बड़ी चुनौती है।
भीषण गर्मी के दौरान जलदाय विभाग की भारी लापरवाही साफ साफ दिखाई दे रही है। वार्ड वासियों ने कहा कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में लक्ष्मण साहू, हनुमान साहू सहित बडी संख्या में वार्ड के महिला व पुरुष शामिल थे।