चाकसू तहसील कार्यालय में हुआ हादसा, बाल-बाल बचे कार्मिक

0
50

चाकसू। बुधवार दोपहर करीब दो बजे चाकसू तहसील कार्यालय में अचानक हादसा हो गया और हादसे में तहसील के कार्मिक हताहत होने से बाल बाल बच गये। जानकारी अनुसार बुधवार दोपहर करीब दो बजे कार्यालय के कमरा नम्बर 5 में संचालित एल आर शाखा की छत से प्लास्टर अचानक भरभरा कर गिर गया। इस दौरान कमरे में करीब 5-6 कार्मिक मौजूद थे वही इस कमरे में अपने कार्य से आने वाले लोग भी मौजूद थे। गनीमत यह रही कि जिस जगह से प्लास्टर गिरा उस दौरान उसके नीचे कोई मौजूद नही था और छत के प्लास्टर का कुछ हिस्सा ही गिरा वरना बडा हादसा हो सकता था और मौजूद कार्मिक व अन्य मौजूद लोग घायल हो सकते थे। जानकारी में सामने आया कि कुछ माह पूर्व ही
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करीब 18 लाख रुपये की लागत से तहसील कार्यालय भवन की मरम्मत की गई है ऐसे में छत से प्लास्टर का गिर जाना सार्वजनिक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खडा करता है । हादसे की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अस्मिता सिंह ने सार्वजानिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को घटना से अवगत करवाया और उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण को सूचना दी। पूरे मामले में बडी बात यह है कि जिस सार्वजनिक निर्माण विभाग पर निर्माण कार्य गुणवत्ता जांच की जिम्मेदारी होती है आखिर उससे निर्माण में इतनी बडी चूक कैसे हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here