जयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत चुनाव) एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने एक आदेश जारी कर पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच एवं पंच पद के आम चुनाव 2020 के कार्यक्रम की घोषणा के आधार पर जिले में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश पर रोक लगा दी है। आदेशानुसार विशेष परिस्थितियों में कर्मचारी अपने कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर कार्यालय कार्मिक प्रकोष्ठ से अनुमति प्राप्त करके ही अवकाश का उपभोग कर सकेंगे। आदेषानुसार सभी कार्यालयाध्यक्षों को यह भी सुनिष्चत करना होगा कि पंचायत चुनाव से सम्बन्धित ड्यूटी आदेश की प्राप्त हेतु जिम्मेदार कर्मचारी कार्यालय समय से पूर्व एवं पष्चात् तथा अवकाश के दिनों में भी कार्यालय में उपस्थित रहें। आदेश की अवहेलना करने पर कार्यालयाध्यक्ष एवं सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।