खबर का असर – कोरोना के बढ़ते मामलो के चलते अब 5 बजे तक ही खुलेगा चाकसू में बाजार, गाइड लाइन का पालन नही करने वालो पर होगी कार्यवाही

0
170

चाकसू। कस्बे में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कस्बे में 18 जून को पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासन की मुस्तैदी के चलते कस्बे में कोरोना की चैन कुछ समय के लिए रुक सी गई थी। लेकिन विगत कुछ दिनो से कस्बे में कोरोना संक्रमितो की संख्या में जिस गति से तेजी देखी गई है उसके चलते एक बार फिर प्रशासन के हाथ पांव फूल गये है और आमजन में भय व्याप्त हो गया है। कोरोना का संक्रमण एक वार्ड से दूसरे वार्ड में पहुॅचते हुए करीब पूरे कस्बे में फैलने की कगार पर है। बता दे कि कस्बे में अब तक 64 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके है, जिनमें से 42 मरीज रिकवर हो चुके है वही 18 मरीज अभी भी संक्रमित है। अब तक 4 कोरोना मरीजो की मौत भी हो चुकी है। वही 62 कोरोना सेम्पल की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। वही चाकसू कस्बे सहित ब्लॉक में अब तक 134 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। जिनमें से 82 मरीज रिकवर हो चुके है वही 48 मरीज अभी भी संक्रमित है। इसके साथ ही करीब 200 कोरोना सेम्पल की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। 

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद प्रशासन के उदासीन रवैये के चलते खबर मुद्दे की समाचार पत्र द्वारा 3 सितम्बर को कोरोना का कोहराम, चाकसू में दो दिन में हुई 2 लोगो की मौत, प्रशासन सुस्त शीर्षक से अपने वेब पोर्टल पर खबर प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान इस और आकर्षित किया था। इसके चलते शनिवार को विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की मौजूदगी में उपखण्ड कार्यालय में उपखंड अधिकारी ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग ली। बैठक में उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण, एसीपी अर्जुनराम चौधरी, तहसीलदार अस्मिता सिंह, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोम्य पण्डित, सेटेलाइट चिकित्सा प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत, कोटखावदा तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, कोटखावदा चिकित्सा प्रभारी डॉ. रविन्द्र नारोलिया , नगर पालिका कनिष्ट अभियंता मुकेश स्वामी , चाकसू थाना एसआई शम्भू सिंह सहित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे। मिटिंग में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मध्यनजर इसकी रोकथाम हेतु चाकसू के बाजार शाम को 5 बजे तक ही खोलने का निर्णय लिया गया। नगरपालिका के समस्त वार्डाे का छोटी एवं बडी मशीनों के साथ सेनेटाईजेशन करवाने का निर्णय लिया गया। होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों की सतत मॉनिटरिंग का निर्णय भी मिटिंग में लिया गया। वही बालिका कस्तूरबा छात्रावास को क्वारेंटाइन सेन्टर बनाने, बिना मास्क घूमने वालो, गाइडलाइन का पालन नही करने वालो, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही करने वालो के चालान काटने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही 7 सितम्बर से खोले जा रहे धार्मिक स्थलों में प्रवेश के लिये सरकार की गाइड लाइन की पालना के निर्देश दिए। धार्मिक स्थालों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, मुंह को ढकना, स्वच्छता, बार-बार सेनेटाईजेशन करना, धार्मिक स्थलों पर फूल माला, प्रसाद, अन्य पूजा सामग्री ले जाने एवं घंटी बजाने पर प्रतिबंध, एक साथ भीड नहीं जुटे इन सभी पर ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।
वार्ड 4 कन्टेन्मेंट एरिया घोषित:- कस्बे के वार्ड नं. 4 में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके है जिनमें से दो  मरीजो की मौत हो चुकी है। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने वार्ड नं. 4 को कन्टेन्मेंट एरिया घोषित करने का निर्णय लिया है।
पुलिस भी होगी सक्रिय – उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते आमजन को भी जागरुक होना चाहिए। आमजन घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करे, भीडभाड वाली जगह पर जाने से बचे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करे। जो लोग गाइडलाइन का पालन नही कर रहे है ऐसे लोगो पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जायेगी और उनके चालान काटे जायेगें। व्यापारी आवश्यक रुप से दुकान पर मास्क लगाकर रहे और बिना मास्क आने वाले लोगो को सामान ना दे साथ ही इस दौरान उचित दूरी बनाये रखने का भी पालन करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here