सवाई माधोपुर। जिले के बोरखेड़ा गांव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बामनवास विधायक श्रीमती इंदिरा मीणा ने दसवीं कक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले कृष्ण शर्मा और कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक लीलाधर शर्मा रघुवीर प्रसाद आदि शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने विधायक को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने सड़क बनवाने आंगनबाड़ी केंद्र, पशु चिकित्सालय, आयुर्वेदिक औषधालय बनवाने की विधायक से मांग की। इस मौके पर दुर्गा महेश सिंह, महेन्द्र पारीक, बनवारी लाल शर्मा, ताराचंद शर्मा, शिव प्रताप सिंह, चिरंजीलाल मीणा, रामराज बैरवा, हरिमोहन मीणा, गौरी शंकर शर्मा, शंभू दयाल योगी, छोटू सिंह राजावत , मुकेश सैनी, फैलीराम रावत आदि मौजूद थे।