जयपुर। लोधा लोधी समाज संस्था जयपुर द्वारा वीरांगना अवन्ती बाई लोधी का 189 वां जन्मोत्सव मनाया गया। समाज के अध्यक्ष किरोड़ी लाल मथुरिया की अध्यक्षता में कोविड के सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई और इसके बाद पुष्प वर्षा की गई। इस मौके पर अवन्ती बाई के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनका आज के समाज मे महत्व बताया गया। इसके बाद समाज के लोगो द्वारा वृक्षारोपण किया गया और किसान राकेश आर्य लोधी का उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मान किया गया। इस दौरान साल भर के आगामी कार्यक्रमो को लेकर चर्चा की गई जिसमें रक्तदान शिविर, निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर ओर अन्य सामाजिक कार्य करने की रुपरेखा बनाई गई। कार्यक्रम का संचालन ब्रजपाल लोधा ने किया। संस्था के बृजपाल लोधा ने बताया कि वीरांगना अवन्ती बाई लोधी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में 18 से 20 अगस्त तक सुबह 9 बजे से 12 बजे तक निःशुल्क हैल्थ चैकअप कैम्प आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बी.पी., शूगर, थॉयराइड की निःशुल्क जांच की जा रही है। कैम्प सहयोगी विजन डायग्नोस्टिक सेन्टर द्वारा 31 दिसम्बर तक समाज के व्यक्तियो को सभी जांचो के खर्च पर तीस प्रतिशत की छूट भी दी जायेगी।