एक्सक्लूसिव – चाकसू ब्लॉक में कोरोना संक्रमण की रिकवरी रेट 75 प्रतिशत, एक्टिव केस 16, एक की मौत

0
231

चाकसू। वैश्विक महामारी बने कोरोना संक्रमण के चलते देश में अब तक कई लोगो की जान जा चुकी है। भारत सहित पूरा विश्व कोरोना महामारी से जंग जीतने के प्रयास में लगा हुआ है लेकिन अभी तक इसमें सफलता की उम्मीद कही नजर नही आ रही है। राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण की रिकवरी रेट लगातार बढने से आमजन व सरकार ने थोडी राहत की सांस ली है। वही चाकसू ब्लॉक में कोरोना संक्रमण की बात करे तो 27 मई को सांवलिया में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था वही कस्बे में पहला पॉजिटिव केस 18 जून को वार्ड नं. 9 में सामने आया था। इसके बाद 6 अगस्त तक जहॉ ब्लॉक में कुल पॉजिटिव की संख्या 68 हो गई है वही कस्बे में कुल पॉजिटिव की संख्या 38 पहुॅच गई है। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक में 6 अगस्त तक 2824 जांच सेम्पल लिये गये जिनमे से 68 केस पॉजिटिव मिले है। अब तक 51 मरीज रिकवर हो चुके है तथा 16 एक्टिव केस है, वही एक महिला की मौत हुई है। हालाकि कस्बे के वार्ड नं. 9 में जिस महिला की मौत हुई है उसकी मौत कोरोना से हुई हो इसकी पुष्टि नही हुई है क्योकि मृतक महिला पहले से अन्य बिमारी से ग्रसित थी। ऐसे में ब्लॉक में कोरोना संक्रमण की रिकवरी रेट करीब 75 प्रतिशत है। डॉ. पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव केस महादेवपुरा में 6 व बडौदिया में 6 आये है तो वही कस्बे में सर्वाधिक पॉजिटिव संख्या 16 वार्ड नं. 9 में रही। डॉ. पंडित ने बताया कि कुल मरीजो में 62 केस बिना लक्षण वाले मिले है वही 5 केस में ही कोरोना के लक्षण पाये गये। वही चाकसू सैटेलाइट हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे में 18 जून को पहला कोरोना पॉजिटिव वार्ड नं. 9 में सामने आया था जिसके बाद कुल 1055 सेम्पल लिये
गये जिनमे से अब तक 38 केस पॉजिटिव आ चुके है। इनमे से 32 मरीज रिकवर हो चुके है तथा 5 एक्टिव केस है,
वही वार्ड नं. 9 में एक महिला की मौत हुई है। ऐसे मेे कस्बे में कोरोना संक्रमण की रिकवरी रेट करीब 84 प्रतिशत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here