चाकसू के वार्ड 13 में कोरोना की दस्तक, कस्बे में दो नये पॉजिटिव आये सामने

0
47

चाकसू। कस्बे में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। कोरोना का संक्रमण अब कस्बे के नये वार्डो में भी फैलता जा रहा है। गुरुवार को वार्ड नं. 13 में कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। यहॉ एलबीएस कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वही वार्ड नं. 15 में भी एक नया कोरोना पॉजिटिव सामने आया है, जिसके चलते वार्ड 15 में पॉजिटिव मरीजो की संख्या अब तीन हो गई है। सैटेलाइट हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को कस्बे के वार्ड नं. 13 निवासी 23 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला जनाना हॉस्पिटल में भर्ती है और वही उसकी जांच की गई है। वही वार्ड नं. 15 में 27 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। पॉजिटिव मिले व्यक्ति का महात्मा गांधी हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा है और हॉस्पिटल द्वारा ईलाज के दौरान जांच करने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। डॉ. प्रजापत ने बताया कि तीन दिन पूर्व चिकित्सा टीम द्वारा लिए गये 22 सेम्पल की रिपोर्ट भी आ चुकी है जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है। ऐसे में फिलहाल कस्बे में कोई भी जांच सेम्पल की रिपोर्ट आना शेष नही है। वही अब नये पॉजिटिव सामने आने के बाद उनके सम्पर्क में आये लोगो की जानकारी जुटाकर उनकी सेम्पलिंग करवाई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here