प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हुए ठगी के शिकार

0
415

जयपुर। एक ठग नेेेे बैंककर्मी बनकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भूजल जे सी महांन्ति से उनके बैंक खाते की जानकारी लेकर दो लाख 73 हजार रूपये निकाल लिये। पुलिस उपायुक्त दक्षिण मनीष अग्रवाल ने बताया कि ठग नेेे आईएएस अधिकारी के स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर में बैंक खाते को स्टेट बैंक आफ इंडिया में स्थानान्तरित करने के लिए बैंक खाते की पूरी जानकारी प्राप्त कर ओटीपी नम्बर आने पर उसकी जानकारी देने के लिए कहा। अधिकारी ने अपने मोबाइल नम्बर पर आये ओटीपी नम्बर बैंककर्मी बने अज्ञात व्यक्ति को बताये, कुछ देर बाद उनके बैंक खाते से दो लाख 73 हजार रूपये निकल जाने का सन्देश मोबाइल पर मिला।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जब बैंक से इसकी जानकारी प्राप्त की तो उन्हें ठगी का पता चला। अशोक नगर पुलिस के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने महान्ति को फोन कर स्वयं को बैंक अधिकारी बताकर उनके एसबीबीजे बैंक खाते को अपडेट करने का झांसा देकर उनसे बैंक खाते और एटीएम कार्ड की पूरी जानकारी प्राप्त की थी। पुलिस ने महान्ति की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। फिलहाल इस सम्बध में किसी व्यक्ति को गिरफतार नहीं किया गया है। गौरतलब है कि स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर बैंक का विलय गत एक अप्रैल को स्टेट बैंक आफ इंडिया में हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here