हत्या के प्रयास में वांछित सात आरोपी गिरफ्तार

0
48

दूदू। थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित सात आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दूद थाना पुलिस ने जानलेवा हमले में वांछित सात आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू लक्ष्मण दास स्वामी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले भर में वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वृताधिकारी दूदू देवेंद्र सिंह के निर्देशन में थाना अधिकारी दूदू सुरेश यादव द्वारा जानलेवा हमले के एक प्रकरण में वांछित आरोपी भंवरलाल पुत्र बालूराम जाति माली उम्र 51 वर्ष निवासी मोजमाबाद, विष्णु सैनी पुत्र भंवरलाल जाति माली उम्र 28 वर्ष निवासी मोजमाबाद,
मांगीलाल पुत्र गोपीराम जाति माली उम्र 55 साल निवासी नरेना, बाबूलाल पुत्र मांगीलाल उम्र 29 वर्ष निवासी नरेना, पवन उर्फ मंगल पुत्र मोहनलाल जाति माली उम्र 20 साल निवासी नरेना, श्रीमती लाडा देवी पत्नी भंवरलाल जाति माली उम्र 50 साल निवासी मोजमाबाद, माया उर्फ गुड्डू पुत्री भंवरलाल जाति माली उम्र 22 साल निवासी मोजमाबाद को गिरफ्तार किया है।

अवैध शराब बेचते हुए एक गिरफ्तार – वही पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करते हुए एक मुलजिम को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पुरुषोत्तम पुत्र मदनलाल जाति दरोगा उम्र 35 साल निवासी अखेपुरा जयपुर है। पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस टीम में सुरेश यादव थानाधिकारी दूदू, कश्मीर सिंह एएसआई, सांवरमल हेड कानि., राहुल कांस्टेबल, ओमप्रकाश कांस्टेबल, जयसिंह चालक कानि. शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here