जयपुर। राजस्थान में सियासी घमासान थमने का नाम नही ले रहा है, जैसे जैसे दिन निकलते जा रहे है कांग्रेस में खिचतान बढती जा रही है। अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए उनको नाकारा, निकम्मा बता दिया है। गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मासूम चेहरा और हिन्दी-अंग्रेजी में अच्छी पकड़ वाले पायलट ने मीडिया को इंप्रेस कर रखा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान ही एक ऐसा राज्य होगा, जहां कभी पिछले 7 साल से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से पायलट को हटाने की मांग किसी कांग्रेसी ने की हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि पायलट 10-12 साल में सब कुछ बन गए, ऐसा बहुत कम होता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की राजनीति में जो खेल उन्होंने खेला है बहुत दुर्भाग्यूर्ण है। सीएम ने कहा कि किसी को यकीन नहीं होता था यह व्यक्ति ऐसा
काम कर सकता है। गहलोत ने कहा कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि पार्टी अध्यक्ष ही विधायको को खरीद कर खुद की सरकार गिराने का षडयंत्र रच रहा हो।
पायलट ने कहा अभी मुझ पर और बडे आरोप लगाये जायेगे – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लगाये गये आरोपो के बाद
सचिन पायलट ने पलटवार करते हुए कहा कि वह दुखी है, लेकिन उनको इन आरोपो से हैरानी नही हो रही। यह जो कुछ भी हो रहा है वह असली मुद्दो से ध्यान भटकाने की कोशिश है, और उनको बदनाम करने की कोशिश है। उन्होने कहा कि मेरी छवि को खराब करने के लिए आरोप लगाये जा रहे है क्योकि मैने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाई है। पायलट ने कहा कि अभी मुझ पर और भी संगीन आरोप पर लगाये जायेगें लेकिन मैंे दृढ विश्वास के साथ खडा हूॅ।