राजस्थान : कुछ साथी और मंत्री की हरकतें आ बैल मुझे मार वाली – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

0
45

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की तरफ से कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का षडयंत्र पिछले छह महीने से चल रहा था। कांग्रेस सरकार ने इस षड्यंत्र का पर्दाफाश किया है।
राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में गहलोत ने कहा कि हमे दुख है कि हमारे कुछ साथी और मंत्री भाजपा के बहकावे में आकर बगावत का कदम उठा रहे है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि इनकी हरकतें ऐसी थी कि आ बैल मुझे मार। उन्होंने कहा कि कुछ बागी विधायक फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहे है, लेकिन उन्हे समझ होनी चाहिए कि कोई विधायक सिर्फ विधायक दल की बैठक बुला सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here