पिता-पुत्र मिले कोरोना पॉजिटिव, चाकसू में 7 दिन में पॉजिटिव केस हुए 15

0
30

चाकसू। कस्बे में बीते मंगलवार को कोरोना संक्रमण के दोबारा दस्तक देने के बाद अब तक इसका कहर थमने का नाम नही ले रहा है। सोमवार को कस्बे का वार्ड नं. 12 नया कोरोना हॉटस्पाट इलाका बनकर सामने आया। यहॉ 58 वर्षीय व्यक्ति व उसका 25 वर्षीय पुत्र कोरोना पॉजिटिव मिला है। सैटेलाइट हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नं. 12 निवासी 58 वर्षीय युवक व उसके 25 वर्षीय बेटे ने एसएमएस हॉस्पिटल में कोरोना जांच के लिए सेम्पल दिए थे, अब इन दोनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वार्ड में दो पॉजिटिव सामने आने के बाद अब वार्ड 12 में पॉजिटिव मरीजो का आंकडा 6 हो गया है। बता दे कि मंगलवार को वार्ड नं. 9 में एक 35 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था, वही वार्ड नं. 12 निवासी एक व्यक्ति की ईलाज के दौरान कोरोना जॉच पॉजिटिव आई थी। इसके बाद चिकित्सा विभाग द्वारा लिये गये 73 सेम्पल मे से गुरुवार को आठ लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिनमेे सात मरीज वार्ड नं. 9 से एक ही परिवार के थे वही वार्ड नं. 12 से एक पॉजिटिव मिला। इसके साथ ही वार्ड नं. 12 निवासी एक अन्य व्यक्ति भी इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया। शुक्रवार व शनिवार को चिकित्सा विभाग द्वारा सम्पर्क
में आये कुल 107 लोगो के सेम्पल जांच के लिए लिए गये जिनमें से 93 लोगो की रिपोर्ट रविवार को  आई उनमें वार्ड नं. 11 से एक 34 वर्षीय युवक व वार्ड नं. 12 से एक 15 वर्षीय बालक पॉजिटिव मिला। सैटेलाइट हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. शंकर प्रजापति ने बताया कि शनिवार तक लिये गये 107 सेम्पल मे से बची हुई 14 जांच रिपोर्ट सोमवार को नेगेटिव आई है, वही सोमवार को एसएमएस हॉस्पिटल में वार्ड नं. 12 निवासी एक 58 वर्षीय युवक व उसके 25 वर्षीय बेटे ने
कोरोना जांच करवाई तो उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। चिकित्सा टीम द्वारा सोमवार को नये कोरोना पॉजिटिव
मिले मरीजो के सम्पर्क में आये 73 लोगो के सेम्पल लिये है, जिनकी रिपोर्ट एक दो दिन में आने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here