जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दो चार्टर प्लेन से आए 14 यात्रियों को हिरासत में लेकर 15 करोड़ 68 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया है। कस्टम विभाग के अधिकारी हिरासत में लिए सोने की तस्करी को लेकर यात्रियों से पूछताछ कर रही है। कस्टम विभाग ने बताया कि रस अल खैमाह और रियाद से एक-एक चार्टर प्लेन जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह पहुंचे। रस अल खैमाह से प्लेन में आए तीन यात्रियों को हिरासत में लेकर चैंकिग की गई। तलाशी में उनके पास 9.339 किलोग्राम सोना मिला। 12 सोने के बिस्किटों की कीमत 4.5761 करोड़ रुपए है। वहीं, रियाद से आए 11 यात्रियों को हिरासत में लिया गया। जिनके पास चैकिंग में 22.6528 किलोग्राम सोना मिला। जिसकी कीमत 11.0998 करोड़ रुपए है। कस्टम विभाग के अधिकारियों की ओर से कुल 14 यात्रियों को हिरासत में लेकर 31.9918 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। जिसकी मुल्य 15 करोड़ 67 लाख 59 हजार 820 रुपए आंका गया है।