संभागीय आयुक्त के.सी.वर्मा ने देखी स्कूलों में कोरोना से बचाव की तैयारी

0
62

जयपुर। जयपुर के संभागीय आयुक्त के.सी.वर्मा ने कहा है सभी विद्यालय अपने-अपने ऑनलाइन ग्रुप में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को कोरोना से बचाव का संदेश दें। जब यह संदेश जन-जन तक पहुंचेगा और कोरोना के प्रति सावधानी एवं सतर्कता हमारे व्यवहार में शामिल हो जाएगी तो इस महामारी से मुकाबला आसान होगा। वर्मा शनिवार को जवाहर नगर स्थित स्कूल में स्कूल के स्टाफ को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होेंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 21 से 30 जून तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत जयपुर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्कूलों में जाकर स्कूल के शैक्षणिक एवं अन्य स्टाफ को कोरोना से बचाव एवं रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक करने का नवाचार प्रारम्भ किया गया है। साथ ही स्कूलों में प्रचार सामग्री का वितरण, प्रदर्शन किया जा रहा है। वर्मा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को कहा गया है कि कोरोना से बचाव के पोस्टर्स को स्कूल में किसी आसानी से दिखने वाली जगह पर चस्पा किया जाए। स्कूल के फेसबुक पेज, अभिभावक समूहों, उनके व्हाट्सअप ग्रुपों में भी प्रेषित करें। सबसे बड़ी प्राथमिकता यह है कि स्कूल जब भी खुलें और बच्चे यहां आएं तब तक कोरोना से बचाव के उपाय सभी बच्चों, अभिभावकों और स्कूल के स्टाफ के व्यवहार में शामिल हो जाएं। क्योंकि बच्चों की सुरक्षा सबसे महम्वपूर्ण है। वर्मा ने स्कूल के कक्षा कक्ष, बच्चों की बैठक व्यवस्था में किए गए परिवर्तन, स्कूल में सेनेटाइजेशन की व्यवस्था, आने-जाने के मार्ग एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here