चाकसू। दो दिन पूर्व प्रशासन द्वारा कस्बे में कुछ दिनों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते कस्बे को 25 जून को दोपहर 1 बजे बाद से 30 जून तक पूर्ण बंद का निर्णय लिया गया। हालांकि इसके कुछ देर बाद आवश्यक सेवाओ के संचालन की छूट दे दी गई। इसके बाद 25 जून को प्रशासन ने डेयरी, किराना व सब्जी की दुकानों को 7 से 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी। अब एक दिन बाद प्रशासन द्वारा कस्बे के बाजार को सुबह 7 से 12 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने जानकारी देते हुए बताया की 28 व 29 जून को शादियों के सावे होने व बारिश के मौसम के मध्यनजर किसानों के खाद बीज खरीदने की आवश्यकता को देखते हुए उनको राहत देने के लिए व्यापारियों की मांग पर छूट बढ़ाई है ताकि व्यापारियों व आमजन सहित किसानों को राहत मिले। इसके चलते 27 से 30 जून तक कस्बे के बाजार सुबह 7 से 12 बजे तक खुलेगे। इसके साथ ही दो दिन में कस्बे में कोई नया कोरोना पॉजिटिव सामने नही आया है इस कारण छूट देने में कोई विशेष परेशानी नही है। वही उपखंड अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि प्रशासन आमजन की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए है लेकिन जनता भी इस महामारी के दौर में प्रशासन का सहयोग करे। बाजार में खरीददारी करते समय भीड़ ना करे और मुँह पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले ताकि प्रशासन को सख्त कदम ना उठाने पड़े।