चाकसू उपखंड में कोरोना कहर, 7 दिन में सामने आये 23 पॉजिटिव

0
35

चाकसू। कस्बे में गुरुवार को वार्ड नं. 9 में मिले पहले कोरोना पॉजिटिव केस के बाद संक्रमित लोगो का आंकडा थमने का
नाम नही ले रहा है जिसके चलते मात्र 6 दिन में कस्बे के अन्दर 10 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। वही चाकसू उपखंड की बात करे तो 7 दिन में कोरोना पॉजिटिव का आंकडा 23 पहुॅच गया है। सेटेलाइट हॉस्पिटल प्रभारी शंकरलाल प्रजापत व मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को ब्लॉक में 46 लोगो के सेम्पल लिये गये थे। बुधवार को इनमें से आठ लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इनमें चाकसू के एक निजी हॉस्पिटल का 20 वर्षीय कर्मचारी, वार्ड नं. 4 निवासी एक 95 वर्षीय महिला, बस्सी निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति, कंवरपुरा निवासी 45 वर्षीय युवक व 3 वर्षीय बालक, मुमारख्या निवासी 41 वर्षीय व 27 वर्षीय दो व्यक्ति तथा कोटखावदा निवासी 9 वर्षीय बालक शामिल है। एक साथ आठ लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कस्बे में जहॉ अब तक पॉजिटिव का आंकडा 10 पहुॅच गया है वही विगत 7 दिन में उपखंड में मिलने वाले पॉजिटिव का आंकडा 23 हो गया है, इनमें एक पॉजिटिव निवाई व एक बस्सी का रहने वाला है।

ऐसे बढे पॉजिटिव: वार्ड नं. 9 में गुरुवार को मृतक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। परिवार के ही चार अन्य लोगो के लिए गये सेम्पल की रिपोर्ट शुक्रवार को आई जिसमें तीन लोग पॉजिटिव मिले। रविवार को कस्बे के निजी हॉस्पिटल में ईलाज के लिए आये एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटव आई। पहला पॉजिटिव केस सामने आने के बाद से सोमवार तक चिकित्सा विभाग द्वारा परिवार व सम्पर्क में आये 210 लोगो के सेम्पल लिए गये। चिकित्सा टीम ने प्रथम चरण में 66 लोगो के सेम्पल लिये जिनमें से सोमवार को परिवार के चार लोग ओर पॉजिटिव मिले व बाकी लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आई। सोमवार को कस्बे में पॉजिटिव मरीजो की संख्या आठ हो गई और चिकित्सा विभाग ने चौथे चरण में कस्बे सहित ब्लॉक से 46 लोगो के सेम्पल लिये। दूसरे व तीसरे चरण में लिए गये 98 लोगो के सेम्पल की जांच रिपोर्ट मंगलवार को नेगेटिव आई। बुधवार को सुबह चौथे चरण के शेष बचे सभी 46 लोगो की रिपोर्ट आ गई जिसमें कस्बे के दो पॉजिटिव सहित आठ लोग पॉजिटिव पाये गये। बता दे कि 65 वर्षीय महिला की मृत्यु हो जाने के बाद से अब तक 215 लोगो की रिपोर्ट सामने आ चुकी है जिनमें से 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here