चाकसू। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश अनुसार 21 जून से दिनांक 30 जून तक कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसी के चलते चाकसू तहसील क्षेत्र में तहसील प्रशासन द्वारा कोरोना जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। तहसीलदार अर्शदीप बरार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना जागरूकता के तहत अपने कौशल, दक्षता अनुसार चार्ट, पोस्टर, कलाकृतिया, पेन्टिग आदि बनाकर तहसील कार्यालय चाकसू में दे सकते हैं। सर्वप्रथम प्राप्त पाँच कलाकृतियों एवं प्रतिदिन प्रस्तुत की जाने वाली कलाकृतियों में से किन्ही दो उत्तम कलाकृतियों को पुरस्कृत किया जायेगा। तहसीलदार बरार ने उक्त प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोगो के भाग लेने का आह्वान किया है। इसके साथ ही आमजन से क्षेत्र को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु सहयोग करने की अपील की है।