दूदू। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा (आईपीएस) ने जानकारी देते हुए बताया कि दूदू थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल व एक मोबाइल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू लक्ष्मण दास स्वामी ने बताया कि जयसिंह पुत्र गुमान सिंह राजपूत निवासी खुडियाला ने पुलिस थाना दूदू पर अपनी मोटरसाइकिल व मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर वृताधिकारी दूदू देवेन्द्र सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी दूदू सुरेश यादव की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर मुकेश कुमार उर्फ बृजेश कुमार पुत्र बाबूलाल जाति रैगर उम्र 23 साल निवासी रैदासपुरा पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल व एक एंड्राईड मोबाइल बरामद किया गया है। थानाधिकारी दूदू ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होते ही भजन राम उप निरीक्षक के नेतृत्व में कानि. श्रवण नं. 735 व दिनेश नं. 2031 की टीम ने मुलजिम की टोंक जिले के पुलिस थाना मालपुरा व पचेवर ईलाके में सघन तलाशी तथा भरसक प्रयासों से साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया व चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल जप्त किया है। मुलजिम ने टोंक जिले में मोटरसाइकिल चोरी करने की दो वारदातें भी कबूल की है।