राजस्थान में अब भाजपा के विधायक हुए बाड़ेबंदी में शिफ्ट

0
29

जयपुर । राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित हुई। इस बैठक के बाद सभी विधायकों को बसों में बैठाकर एक होटल में भेजा गया। आपको बता दे कि 19 जून को राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए चुनाव होना है। विधायकों की संख्या बल के हिसाब से भाजपा की एक सीट पक्की है, जबकि एक और सीट जीतने के लिए भाजपा ने ओंकार सिंह लखावत को मैदान में उतारा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, “हमने अपने विधायकों को प्रशिक्षण और ऐसे अन्य उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए एक महीने पहले ही एक रिसॉर्ट में स्थानांतरित करने का फैसला कर लिया था।” हम दो दिन होटल में रहेंगे। हमारे विधायकों को अगले दो दिनों के लिए मतदान और कानून के मुद्दों पर प्रशिक्षित किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 18 जून को जयपुर पहुंचेंगी और विधायकों से मिलेंगी। इस बीच, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने पुष्टि की है कि क्रॉस वोटिंग का खतरा भाजपा और कांग्रेस दोनों को है, क्योंकि दोनों के पास लगभग 20-30 नए विधायक हैं, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में कभी मतदान नहीं किया है। लिहाजा मतदान पैटर्न पर एक पूर्वाभ्यास यहां किया जाएगा और भाजपा गठबंधन के सहयोगी आरएलपी विधायक भी इसमें शामिल होंगे। वहीं सत्ता रूढ़ कांग्रेस पार्टी ने पहले ही विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए एक होटल में शरण ले रखी है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि दो सीटों पर पार्टी के ही प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here