चीन सीमा पर तनाव, हिंसक झड़प में 3 भारतीय जांबाज शहीद, 5 चीनी सैनिक भी ढेर

0
48

नई दिल्ली । लद्दाख में सोमवार रात को एक बार फिर भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच तनाव बढ़ गया है । खबर है कि हिंसक झडप में भारतीय सेना के अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए है। भारत-चीन सीम पर 53 साल बाद यह हालात बने है। सेना की तरफ से जारी बयान के मुताबिक ‘गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई है। बताया जा रहा है कि सिर्फ भारत की तरफ ही नहीं बल्कि चीन की तरफ भी कुछ सैनिकों को चोट पहुंची है। इस झड़प के दौरान किसी तरह की कोई गोली नहीं चली है, यानी हाथापाई ही हुई थी। झड़प में चीन की सेना को भी नुकसान पहुंचा है। चीन की तरफ 5 सैनिकों की मौत हुई है। अब दोनों देशों के बड़े अधिकारी इस मामले को शांत करने के लिए बैठक कर रहे है। इस घटना के बाद चीनी विदेश मंत्रालय का आधिकारिक बयान सामने आया है। बीजिंग ने उलटे भारत पर घुसपैठ करने का आरोप लगाया है। बीजिंग का आरोप है कि भारतीय सैनिकों ने बॉर्डर क्रॉस करके चीनी सैनिकों पर हमला किया था। चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत ऐसी स्थिति में एकतरफा कार्रवाई ना करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here