Aneshsharma@kotkhavda
कोटखावदा। तहसील मुख्यालय पर तम्बाकू उत्पादों की बिक्री करने वाले फूटकर व्यापरियों ने होलसेलर व्यापारियों पर कार्रवाई करने के लिए तहसीलदार को शिकायत पत्र सौपा है। व्यापारियों ने शिकायत पत्र में बताया कि कोटखावदा मुख्य बाजार में होलसेल व्यापारियों द्वारा गुटखा, पान मसाला व जर्दा, बिडी,
सिगरेट व अन्य उत्पादों पर मनमर्जी की रेट वसूली जा रही है। होलसेलर व्यापारी लॉक डाउन लगाए जाने की झुठी अफवाह फैला कर सभी प्रकार के गुटखा, पान मसाला व जर्दा , बीडी, सिंगरेट पर ज्यादा दाम वसूल रहे हैं, जबकि उक्त उत्पादों पर सरकार का किसी प्रकार का प्रतिबंध नही लगा हुआ है। होलसेल व्यापारियो ने अपनी दुकानों में लाखों का माल भर रखा हैं, और जब फूटकर व्यापारी सामान लेने जाते हैं तो उन्हें स्टॉक की कमी की बात कहकर महंगे दाम पर बेचते हैं। ऐसे में ग्राहकों में भारी आक्रोश है और छोटे दुकानदार बदनाम हो रहे हैं जबकि होलसेल दुकानदारो को बदनामी का कोई भय नही है जिसके चलते वह मोटा मुनाफा कमा रहे हैं । फूटकर व्यपारियो ने तहसीलदार से होलसेल व्यपारियो की जांच करवाने व तम्बाकू उत्पाद के दाम नियंत्रित करने की मांग की है ताकि आम ग्राहक व फूटकर व्यापारी को राहत मिल सके। गौरतलब है कि बुधवार को राज्य सरकार द्वारा अंतरराज्जीय सीमाओं को सील करने का आदेश जारी करने के बाद अचानक दोपहर में तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले होलसेलर दुकानदारों ने जर्दा, बीड़ी, सिगरेट, गुटखे की रेट बढ़ा दी वही कई अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए। रेट बढ़ने से छोटे दुकानदारों व ग्राहकों में खलबली मच गई और एक बार फिर लॉक डाउन लगने की अफवाह जोर पकड़ने लगी। जर्दा बीड़ी के शौकीन उत्पाद खरीदने के लिए दुकानों पर उमड़ पड़े। ऐसे में किसी दुकानदार ने समान नही होने की बात कही तो किसी ने मनमर्जी के दाम वसूले। बता दे कि लॉक डाउन के दौरान तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले कई होलसेलरो ने गोदाम भरे होने के बावजूद माल की कमी बताकर चोरी छुपे उसे बेचकर मोटा मुनाफा कमाया था। इस मामले में तहसीलदार मुकेश अग्रवाल का कहना है कि शिकायत पत्र के आधार पर थानाधिकारी को आदेश जारी किए जाएंगे और अगर सत्यता पाई जाती है तो ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।