चाकसू। वीर गुर्जर राजेश पायलट छात्रावास कोटखावदा मोड़ चाकसू में स्व. राजेश पायलट की 20वी पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर उनके कार्यों को याद किया गया। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लालाराम धाकड़ ने स्व. पायलट के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राजेश पायलट की यादें आज भी जनमानस के हृदय में रची-बसी हुई है। विपक्ष भी उनकी राजनीतिक सुचिता, सरलता एवं सादगी का कायल था। वर्तमान राजनीतिक दौर में ऐसे नेता बिरले ही पैदा होते है। श्रृद्धांजलि सभा में प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव विक्रम सांवरिया, सियाराम कसाना, सीताराम मंडावरिया, देवराज गुर्जर, राजेश अग्रवाल,शिवा खाटरा ,इरसाद निलगर, कालूराम कसाना,मुकेश लकवाल, सुरेन्द्र गुर्जर, प्रहलाद भगत, लक्ष्मण हरषाणा, आदि मौजूद रहे।