टिड्डी नियंत्रण की ब्लॉक स्तरीय समिति को 15 जून से प्रशिक्षण देंगे मास्टर ट्रेनर्स -जिला कलक्टर

0
36

जयपुर।  जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने बताया कि जिले में टिड्डी दल के प्रभावी नियंत्रण एवं प्रबन्धन के लिए विभिन्न पंचायत समितियों में 15 जून से 24 जून तक ब्लॉक लेवल समितियों के प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। इन प्रशिक्षण शिविरों में मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा टिड्डी नियंत्रण के लिए उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में निर्मित ब्लॉक स्तरीय समिति में शामिल विभिन्न अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि ये सभी अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जन प्रतिनिधियो, कृषकों को टिड्डी नियंत्रण बारे में जानकारी देंगे एवं इसके प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही करेंगे। साथ ही मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा जारी की जाने वाली एडवाइजरी का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जिले में टिड्डी दल के प्रकोप को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने बताया कि उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित ब्लॉक लेवल समिति में पंचायत समिति प्रधान, सदस्य, तहसीलदार, विकास अधिकारी, सहायक निदेेशक कृषि (वि.), कृषि अधिकारी, ब्लॉक सीएमचएओ, पशु चिकित्सक, समस्त सहायक कृषि अधिकारी, उद्यान विभाग के प्रतिनिधि एवं वन विभाग के प्रतिनिधि शामिल हैं। निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार यह प्रशिक्षण 15 जून को झोटवाड़ा, सांगानेर, शाहपुरा, 16 जून को सांभर, चाकसू, जमवारामगढ़, 17 जून को जालसू, फागी एवं विराटनगर, 22 जून को गोविन्दगढ़, बस्सी एवं कोटपूतली, 23 जून को आमेर एवं पावटा, 24 जून को दूदू में आयोजित किए जाएंगे।
उप निदेशक कृषि विस्तार, जिला परिषद् जयपुर बी.आर.कड़वा ने बताया कि इन शिविरों में जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ.बी.एल.जाट, कृषि महाविद्यालय जोबनेर के निदेशक (विस्तार) डॉ.बी.एल.ककरालिया, प्रोफसर एवं अध्यक्ष कीट विभाग डॉ.के.सी.कुमावत, केवीके टाकरडा चौमूं के प्रभारी डॉ.शैतान सिंह राठौड़, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष कीट विज्ञान, रारी दुर्गापुरा डॉ.अर्जुन सिंह बलोदा मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षण देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here