चाकसू। उपखंड के जयसिंहपुरा गांव निवासी एक 57 वर्षीय महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही गांव के लोगो में हडकम्प मच गया वही चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुॅची। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने बताया कि 57 वर्षीय महिला प्रेम देवी लोधा ब्रेन हेमरेज की बीमारी के चलते विगत आठ दिन से एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती थी। हॉस्पिटल में उसके नजदीक वाला पेशेन्ट कोरोना पॉजिटिव
मिला तो प्रेम देवी की कोरोना जांच करवाई गई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटव आई। डॉ. पण्डित ने बताया कि फिलहाल पॉजिटिव महिला की ट्रेवल हिस्ट्री व अन्य जानकारी जुटाई जा रही है वही परिवार वालो के सेम्पल लेकर उनकी जांच करवाई जायेगी।