धोखाधड़ी कर फरार हुआ इनामी बदमाश गिरफ्तार, सी.एस.टी. की कार्यवाही

0
48

जयपुर। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर अशोक गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु योगेश यादव पुलिस उपायुक्त अपराध , राजीव पचार पुलिस उपायुक्त उत्तर एवं विमल सिंह अति. पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में लखन सिंह खटाणा, सुरेन्द्र यादव पुलिस निरीक्षक, महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में आयुक्तालय जयपुर में वांछित अभियुक्तो की दस्तयाबी हेतु अलग अलग टीमो का गठन किया गया । सी.एस.टी. आयुक्तालय जयपुर में पुरूषोतम सउनि, मानसिंह हैड कानि को मिली विश्वस्त सूचना पर एक टीम पुरूषोतम सउनि, मानसिंह हैड कानि., सतीश कुमार कानि चालक की धोखाधड़ी कर फरार हुए वांछित ईनामी अभियुक्त की दस्तयाबी हेतु गठित की गई । गठित टीम द्वारा जयपुर शहर में संभावित स्थानों पर लगातार तलाश की गई तो आरोपी के जयपुर में होने का पता लगा। जिस पर आरोपी विजय सिंह पुत्र सवाई सिंह निवासी नाथूसर अजीतगढ़ जिला सीकर हाल निवासी प्लाट 229 जसवन्त नगर खातीपुरा जयपुर को गठित टीम द्वारा दस्तयाब किया गया। अभियुक्त विजय सिंह को थानाधिकारी पुलिस थाना शास्त्री नगर सज्जन सिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। आरोपी विजय सिंह ने SURE FUTURE MULTTTRADE PVT.LTD नामक कम्पनी खोल कर लोगों को निवेश का झांसा देकर धोखाधड़ी की थी। आरोपी के विरूद्व पुलिस थाना शास्त्री नगर जयपुर उत्तर में वर्ष 2011 में धोखाधडी का प्रकरण दर्ज होने पर वह फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी व सूचना देने पर वर्ष 2016 में पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर के द्वारा 1500 रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी ने मुम्बई , सूरत व पश्चिम बंगाल में रहकर फरारी काटी। लॉकडाउन के दौरान जयपुर आने पर पुलिस टीम की सर्तकता से आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here