चाकसू। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खंड चाकसू की प्रेरणा से संकल्पित सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह राजावत ने संघ के स्वयं सेवको के सहयोग से फागी मोड़ चौराहे की प्याऊ एवं खाड़ के बालाजी मंदिर में पानी की मटकियों का वितरण किया। इसके पश्चात सभी स्वयं सेवक कामधेनु गौ शाला पहुँचे। गौशाला में अर्जुनसिंह ने गायों के लिए 25 किग्रा गेहू दान किये एवं गायो को केले खिलाये। इसके साथ ही पिछले 2 माह से स्काउट गाइड विद्यार्थी हरीश बैरवा को कोरोना वारियर्स के रूप में पुलिस थाना चाकसू का सहयोग करने के उपलक्ष्य में दुपट्टा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रामावतार सैनी अध्यक्ष कामधेनु गौशाला, भागचंद शर्मा, बुद्धिप्रकाश शर्मा, लालाराम सैनी, रवि सैनी, श्याम, आशीष वाल्मीकि, मोहन लाल मीना, गणेश यादव आदि उपस्थित रहे।