चाकसू। कोटखावदा मोड़ पर मित्र मंडली के तत्वधान में ठंडी प्याऊ का उद्घाटन मंगलवार को निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के द्वारा किया गया। मित्र मंडली के नरेंद्र रावत ने बताया की हर वर्ष कोटखावदा मोड़ पर ठंडी प्याऊ का संचालन सुबह 9:00 से रात्रि 8:00 बजे तक किया जाता है।जिसमें शाम को 4:00 बजे से 8:00 बजे तक आने-जाने वाले वाहनों ,बसों में यात्रा करने वाली सवारियों को नवयुवक साथियों द्वारा सुगंधित केवड़ा युक्त ठंडे पानी की सेवा दी जाती है। निर्जला एकादशी पर शरबत ठंडाई शिकंजी आदि की सेवा दी जाती है। इस बार कोराना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए केवल काउंटर सेवा शुरू की गई है जिसका समय प्रात 9:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक रखा गया है। इस अवसर पर रमन खंडेलवाल, अनिल गुप्ता, सुरेश यादव, आशीष गुप्ता, अवध शर्मा, उमेश पारीक, राकेश मामोडिया, नवीन गुप्ता, सचिन लाभी, सौरभ रावत, अभिषेक बडेरा, गिरिराज अग्रवाल सहित मित्र मंडली एवं खंडेलवाल नवयुवक संघ के साथी उपस्थित रहे।